देहरादून : देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र में बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमे एक युवती की मौत हो गई। घटना पटेलनगर थाना क्षेत्र के पथरीबाग की है जहां एक कार सवार ने स्कूटी सवार दो युवतियों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवती सेजल अग्रवाल की मौके पर मौत हो गयी जबकि एक युवती घायल है।
कोतवाल पटेलनगर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि कार चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। चालक को मेडिकल के लिए भेजा गया है। वहीं घायल युवती को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया है।मृतका मूल रूप से अम्बिकापुर छतीसगढ़ की रहने वाली है जो कि पथरीबाग में किराए पर रह रहे थे।