Dehradun : बड़ी खबर : तो उत्तराखंड में भी जनता को मुफ्त में मिलेगी कोरोना वैक्सीन ? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : तो उत्तराखंड में भी जनता को मुफ्त में मिलेगी कोरोना वैक्सीन ?

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Bihar Election Corona Vaccine

Bihar Election Corona Vaccine

 

देहरादून : बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने बड़ी घोषणा करते हुए बिहार की जनता से वादा किया है कि कोराना वैक्सीन आते ही बिहार में जनता को मुफ्त में दी जाएगी। यही सवाल अब देशभर में तैरने लगा है कि क्या सभी भाजपा सरकार वाले राज्यों को कोराना वैक्सीन मुफ्त में मिलेगी ?

2022 में उत्तराखंड में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे मे यहां भी सवाल उठने लगा है कि क्या उत्तराखंड की भाजपा सरकार भी जनता को निशुल्क कोराना वैक्सीन की सौगात देगी। हालांकि इस पर राजनीतिक बहस भी शुरू हो चुकी है। भाजपा पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

इस पर शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक का कहना है कि इस पर बैठकर विचार करने के बाद फैसला लिया जाएगा कि उत्तराखंड में निशुल्क वैक्सीन दी जाएगी या नहीं। मदन कौशिक का कहना है कि भाजपा जो कहती है, वह करती है। बिहार में जो वादा एनडीए ने किया है, उसे सरकार आने के बाद पूरा किया जाएगा।

Share This Article