Big NewsUttarakhandUttarkashi

बड़ी खबर : खत्म हुआ इंतजार, 16 दिन बाद मजदूर आए बाहर, परिजनों में खुशी की लहर

सिलक्यारा से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। बीते 16 दिनों के लंबे इंतजार के बाद आज टनल में फंसे 41 मजदूर बाहर आ रहे हैं। मजदूरों का स्वागत फूल मालाओं के साथ किया जा रहा है। टनल में खुदाई पूरी कर ली गई है। मजदूरों को बाहर निकालना रेस्क्यू टीम ने शुरू कर दिया है। इस खबर के बाद से सुरंग में फंसे मजदूरों के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

16 दिनों के इंतजार के बाद मजदूर आए बाहर

16 दिनों के इंतजार और कड़ी मशक्कत के बाद 41 मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया गया है। मजदूरों को बाहर लाकर एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा है। बता दें कि 16 दिन से श्रमिकों के बाहर निकालने की कोशिशें का जा रही थी। आज 17 वें दिन श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।

परिजनों में खुशी की लहर

एक लंबे इंतजार के बाद श्रमिकों के बाहर आने पर परिजनों का खुशी का ठिकाना नहीं है। परिजनों के खुशी के आंसू छलक उठे हैं। इसके साथ ही इतने दिनों से रेस्क्यू में जुटी टीम और तमाम अधिकारियों के चेहरे पर भी खुशी साफ-साफ देखी जा सकती है।

मजदूरों के साथ अस्पताल में जा रहे परिजन

सुरंग से निकालने के बाद सबसे पहले मजदूरों का मेडिकल टीम द्वारा चेकअप किया जा रहा है। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया जायेगा। जहां उनके परिजन भी मौजूद होंगे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button