National

बड़ी खबर : सुशांत सिंह राजपूत की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आई विसरा रिपोर्ट

ankita lokhandeमशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आत्‍महत्‍या के बाद से लेकर अब तक उनके फैंस और बॉलीवुड के लोग सदमे में हैं। कई लोगों ने सुशांत सिंह को नेपोटिज्म का शिकार होना बताया तो वहीं किसी ने इसे मर्डर करार दिया औऱ सीबीआई जांच की मांग की। वहीं लगातार मुंबई पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

हाल ही में फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि फांसी लगाने की वजह से ही सुशांत की मौत हुई थी. अब सुशांत की विसरा रिपोर्ट सामने आ चुकी है. इस रिपोर्ट में उनकी मौत को लेकर विस्‍तृत जानकारी दी गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुशांत की विसरा रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता के शरीर में किसी भी तरह के संदिग्ध रसायन या जहर नहीं पाया गया है. दरअसल, फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विसरा को जेजे अस्पताल में विश्लेषण के लिए भेजा गया था. विसरा रिपोर्ट मंगलवार को सामने आई. वहीं पुलिस इस मामले में सुशांत के करीबियों से लगातार पूछताछ कर रही है.

Back to top button