अधिकतर उत्तराखंडी होटलों में कर रहे नौकरी
रोजगार की तलाश में और रोजगार की कमी के कारण उत्तराखंडी युवा बाहरी राज्यों और देशों का रुख अपनाते हैं. खासतौर पर अधिकतर उत्तराखंडी होटल लाइन में नौकरी कर रहे हैं या किसी ढाबे में काम कर रहे हैं. जहां कम सैलरी में उनसे बहुत काम कराया जाता है औऱ तो औऱ कभी कभी कई बार उत्तराखंडी युवाओं को कई देशों में बंधक भी बनाया गया जिसके बाद उनके परिवार वालों ने मदद की गुहार लगाई.
पौड़ी गढ़वाल जिले के बताए जा रहे हैं तीनों युवक
आपको बता दें कि बीते दिन से सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर हो रही है और जानकारी मिली है कि ये युवा उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के घुलेख, कठ्यूड़ और कुठखाल गांव के हैं जो कि गुरुग्राम के में होटल में नौकरी करते थे. जानकारी मिली है कि ये तीनों होटल से देर रात रुम में आ रहे थे कि 14 जुलाई को सिकंदरपुर में अज्ञात लोगों ने इनको बुरी तरह पीटा और घायल कर दिया. इसकी कोई जानकारी नहीं है कि इन युवाओं को क्यों पीटा औऱ क्या कारण था लेकिन गंभीर विषय है.
लेकिन मामला गंभीर है…पुलिस को निष्पक्षता से गहनता से जांच करनी चाहिए. उत्तराखंड सरकार को हरियाणा सरकार पर दबाव बनाना चाहिए उत्तराखंडियों को न्याय दिलाने के लिए. बात सोचनीय है कि अगर उत्तराखंड में रोजगार होता तो शायद उत्तराखंडी युवा बाहर की ओर रुख नहीं अपनाते और न किसी के साथ बाहरी राज्यों के लोग घिनौना काम करते.