काशीपुर: पुलिस ने उत्तर प्रदेश से जुड़ी दोनों सीमाओं को सील कर दिया है। ठाकुरद्वारा से काशीपुर आने वाले और काशीपुर से ठाकुरद्वारा जाने वाले लोगों को बॉर्डर पर रोककर वापस भेजा जा रहा है। बॉर्डर से आवश्यक सामग्री ले जाने वाले ड्राइवरों की जांच की जा रही है। यूपी से ड्यूटी करने आने वाले होमगार्ड को भी पुलिस वापस कर रही है। एसपी राजेश भट्ट ने बताया कि काशीपुर से लगने वाली यूपी की सूर्या चौकी और पेगा चौकी को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
यूपी और उत्तराखंड से आने वाले वाहनों को वापस किया जा रहा है। ऊधमसिंह नगर जिले में जमातियों की बढ़ती संख्या के बाद रामपुर बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई है। इन सीमाओं से अति गंभीर मरीज के अलावा किसी को भी आने-जाने नहीं दिया जाएगा। बॉर्डर पर दूध और सब्जी विक्रेताओं की एंट्री पर भी रोक लगा दी है।