देहरादून- उत्तराखंड शासन से एक बार फिर से बड़ी खबर है। जी हां बता दें कि उत्तराखंड शासन ने सीएस की कुर्सी पर वरिष्ठ अधिकारी सुखबीर सिंह संधू को बैठाया तो वहीं निर्वतमान मुख्य सचिव ओम प्रकाश की रवानगी दिल्ली और नैनीताल कर दी है। जी हां बता दें कि सरकार ने ओम प्रकाश को अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तराखण्ड का पदभार सौंपी है जिसका मुख्यालय नैनीताल में है। वहीं इसी के साथ ओम प्रकाश को मुख्य स्थानिक आयुक्त दिल्ली की भी जिम्मेदारी सौंंपी गई है।