देहरादून: कल यानी 31 जुलाई को उत्तराखंड 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी होगा। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परिणाम परिषद की वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर देख जा सकेगा।
कोरोना के कारण बोर्ड ने भी इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। इसके बाद बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन फार्मूले पर किया किया गया और उसी के अनुसार परिणाम भी जारी किए जाएंगे। 10वीं परीक्षा के लिए एक लाख 48 हजार और 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए एक लाख 24 हजार विद्यार्थी हैं।
10वीं कक्षा के लिए 75ः25 फार्मूले का मूल्यांकन तय किया था। रिजल्ट तैयार करने के लिए छात्रों के नौवीं के अंकों को 75 फीसदी वेटेज और 10वीं के अर्धवार्षिक और आंतरिक मूल्यांकन में प्रदर्शन को 25 फीसदी वेटेज दिया जाएगा।
इसी तरह से 12वीं के रिजल्ट के लिए 50ः40ः10 का फार्मूला तय किया था। जिसके मुताबिक, छात्रों के 10वीं के प्रदर्शन को 50 फीसदी वेटेज, 11वीं में प्राप्त अंकों को 40 फीसदी वेटेज और 12वीं के प्रदर्शन को 10 फीसदी वेटेज मिलेगा।