काशीपुर : ढकिया गुलाबो युवक की सरिया और धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। पुलिस ने सूदखोर समेत दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। टिंकू कश्यप गुरूवार की शाम को अपने घर से निकला था। साढ़े आठ बजे के करीब वह मस्जिद के पास खाली पड़े भूखंड में वो अधमरी हालत में पड़ा मिला। मसे अस्पताल पहुंचाया गया। हालत पर उसे उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मृतक के एक पैर में चीरा लगा था और उसके प्राइवेट पार्ट्स में भी चोट थी। उसकी मौत शरीर पर लगी चोटों के कारण होनी बताई गई है। मृतक के भाई राजू ने पुलिस को तहरीर देकर कॉलोनी के ही वेदप्रकाश और अरविंद पर उसके भाई टिंकू की हत्या का आरोप लगाया। मरने से पहले खुद टिंकू ने उक्त दोनों को उसके साथ हुई घटना के लिए जिम्मेदार बताया था। पुलिस ने वेदप्रकाश और अरविंद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मृतक के भाई राजू का कहना है कि कॉलोनी में ही लकड़ी की टॉल लगाने वाले वेदप्रकाश ने 6 दिन पहले अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। उसका कहना है कि वेदप्रकाश 10 प्रतिशत मासिक ब्याज दर पर लोगों को रकम उधार देता है। एक साल पहले उसके भाई महेंद्र ने उससे एक हजार रुपये उधार लिए थे। अब तक वह डेढ़ हजार रुपये से अधिक रकम चुकता कर चुका है, लेकिन वेदप्रकाश अभी भी उसके भाई की तरफ 3 हजार रुपये बकाया बता रहा है। रकम वापस न करने पर वह धमकाता रहता है। 10 अक्तूबर को घर आया और मारपीट करने लगा। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर चला गया।