Dehradunhighlight

बड़ी खबर : दो और कोरोना पॉज़िटिव की मौत, अंतिम संस्कार के बाद आई रिपोर्ट!

Breaking uttarakhand newsऋषिकेश : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में तीन व्यक्तियों के सैंपल कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें दो मृतक मरीजों की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी, हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि गाड़ी घाट, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल निवासी 61 वर्षीय व्यक्ति का सैंपल बीती 11 जून को लिया गया था।

मरीज को एम्स ऋषिकेश में 10 जून को बुखार की शिकायत के चलते भर्ती कराया गया था। साथ ही मरीज को कोरोनरी आर्टरी डिजीज और हाइपरटेंशन की शिकायत भी थी। 13 जून की देर रात को मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि 12 जून को ही इलाज के दौरान इनकी मृत्यु हो गई थी।

मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश की 42 वर्षीया महिला 13 जून की सुबह एम्स की इमरजेंसी में आई थी। बेहोशी की हालत में आई महिला का 13 जून को ही कोविड सैंपल ले लिया गया था। लेकिन मरीज के तीमारदार डॉक्टरों की सलाह के विरुद्ध मरीज को वापस घर ले गए। 13 जून की रात को जब उनका सैंपल पॉजिटिव आया, तो इस बाबत मरीज के घर वालों को संपर्क कर अवगत कराया गया। लेकिन तब मरीज की मृत्यु उसके घर पर ही हो चुकी थी।

Back to top button