चंडीगढ़: कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, तेजी से बढ़ते मामलें ने सरकारों के साथ ही आम लोगों की भी चिंता बढ़ा दी है. पंजाब में कांग्रेस के दो विधायक कोविड-19 पॉज़िटिव पाए गए हैं. फगवाड़ा के कांग्रेस विधायक बलविंदर धालीवाल और तरण तारण के विधायक डॉ धरमबीर को कोरोना हो गया है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार को यह जानकारी दी और दोनों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
My colleagues @INCPunjab Mla Phagwara, Balwinder Dhaliwal ji & MLA Tarn Taran @DrDharambir ji have tested positive for #Covid19. Wishing them a speedy recovery.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) July 19, 2020
सीएम अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया कि मेरे सहकर्मी फगवाड़ा के कांग्रेस विधायक बलविंदर धालीवाल और तरण तारण के विधायक डॉ धरमबीर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं .इसके पहले कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. वह राज्य में संक्रमित पाए जाने वाले पहले मंत्री थे. बाद में मंत्री की पत्नी और बेटे में भी संक्रमण की पुष्टि हुई.