टिहरी: ऋषिकेश से चंबा जाते वक्त एक ट्राला हादसे का शिकार हो गया है। गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार दो लोग घायाल हो गए। चालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्राला रोलर मशीन को लेकर चंबा जा रहा था। इस दौरान ताछला बेमर के पास ट्राला गहरी खाई में गिर गया।
ट्राला में तीन लोग सवार थे, जिसमें शैलेन्द्र, ग्राम काकोली, फरीदाबाद, सुशील ग्राम साधिपुर, जिला अमेठी घायल हो गए। घायलों को 108 आपातकालीन सेपा के जरिए श्रीदेव सुमन अस्पताल नरेंद्रनगर में भर्ती कराया गया है। मृतक का नाम गोविन्द सिंह बताया जा रहा है।