Big NewsDehradun

बड़ी खबर : उत्तराखंड शिक्षा विभाग में शिक्षकों के तबादले

khabar uttarakhand

देहरादून : उत्तराखंड में आचार संहिता हटने के बाद एक बार फिर से ट्रांसफर का सिलसिला शुरु हो गया है। बता दें कि अब शिक्षा विभाग में शिक्षकों के तबादले हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार अपर बेसिक शिक्षा निदेशक एसपी खाली ने 11 शिक्षकों के कैडर परिवर्तन से जुड़े तबादल आदेश दिए हैं।

तबादला कानून के तहत गठित मुख्य सचिव समिति ने मानकानुसार 10 शिक्षकों को दांपत्य नीति और एक का पति की मृत्यु होने की वजह से तबादले की मंजूरी दी थी। खाली ने बताया कि सभी शिक्षकों को कैडर परिवर्तन की सुविधा सिर्फ एक बार ही दी जाएगी। इन्हें यात्रा भत्ता भी नहीं दिया जाएगा। शिक्षकों का तबादला पद रिक्त होने पर ही होगा।

विभाग में आलोक जोशी, विजया शाह, मनोज गुरूरानी, सरला, प्रीति आर्या, मंजू मर्तोलिया, गीता चंद, आदेश कुमार, परिणिता बौड़ाई और मृदुला बडोनी का तबादला हुआ।

Back to top button