Big NewsDehradun

आज की सबसे बड़ी खबर: उत्तराखंड हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित

breaking uttrakhand newsदेहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तराखंड हाई स्कूल और इंटर बोर्ड की परीक्षाएं फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं। बोर्ड की 23, 24 और 25 मार्च को पेपर होने थे, जिनको अब टाल दिया गया है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि परीक्षाओं की अगली तारीख अलग से जारी की जाएगी।

आदेश कहा गया है कि शिक्षा विभाग को अभिभावकों के साथ ही परीक्षा नियंत्रकों और अन्य अधिकारियों ने चिंता जाहिर करते हुए पत्र लिखे थे। इसके बाद शिक्षा विभाग और उत्तराखंड शिक्षा परिषद की बैठक की गई, जिसमें इस पर गंभीर चिंता जताई गई थी। परीक्षाओं के संचालन पर भी इसका असर पड़ रहा था। इसको देखते हुए परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

Back to top button