Big NewsDehradun

उत्तराखंड : आज से लागू हो रही है ये योजना, एक झटके में दूर होगी 13 लाख लोगों की बड़ी परेशानी

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : आज से वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना लागू हो रही है। इस योजना से प्रत्येक राशन कार्ड धारक को बड़ा फायदा होगा। राज्य की साढ़े सात हजार दुकानें एक दुकान के रूप में काम करेंगी। यानि एक ही राशन कार्ड से प्रदेश की किसी भी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन ले सकते हैं।

इस योजना के शुरू होने से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के तहत राशन कार्ड पर किसी भी दुकान से सस्ता राशन मिल सकेगा। इतना ही नहीं अगर आपका राशन कार्ड दूसरे राज्य में बना है, तब भी आप राशन ले सकेंगे। खाद्य आपूर्ति विभाग ने वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू करने की तैयारी पूरी कर ली हैं।

प्रदेश में 9200 सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से 23 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों को सस्ता राशन वितरित किया जाता है, हालांकि से केवल साढ़े सात हजार दुकानों पर ही बायोमेट्रिक मशीनें लग पाई हैं। 1700 दुकानों पर बायोमेट्रिक मशीनें अभी नहीं लग पाई हैं। एनएफएसए के तहत आने वाले प्राथमिक और अंत्योदय राशन कार्ड धारकों पर यह स्कीम लागू होगी। इनकी संख्या 13 लाख से अधिक है।

Back to top button