Big NewsDehradun

बड़ी खबर : इस बैंक के ATM से कैश निकालने का बदला ये नियम, आपके लिए जानना जरूरी

देहरादून: अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं, तो ये खबर आपके लिए है। एटीएम से कैश निकालने के नियम में बड़ा बदलाव किया गया हैं नये नियम में आज से ही लागू होंगे। इसके तहत अब रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक पीएनबी के ATM से 10 हजार या इससे ज्यादा रुपये निकालने पर बैंक खाताधारक के मोबाइल पर वन OTP भेजेगा। ATM में इस ओटीपी को दर्ज करने के बाद ही। कैश निकाल पाएंगे।

PNB ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी है। हैंडल पर एक वीडियो भी अपलोड किया गया है, जिसमें ATM फ्रॉड पर लगाम कसने और एटीएम से नकदी निकालने को ज्यादा सुरक्षित बनाने की जानकारी दी गई हे। पीएनबी के ट्वीट के मुताबिक यह नियम एक अप्रैल 2020 के बाद बने एटीएम कार्ड पर ही लागू होगा।

इसके अलावा यह प्रणाली पीएनबी के एटीएम पर ही काम करेगी। अन्य एटीएम से धन निकासी करने पर पीएनबी के ATM कार्ड धारकों को ओटोपी सिस्टम की सुविधा नहीं मिलेगी। इससे पहले SBI भी ऐसा ही नियम लागू कर चुका है।

Back to top button