देश में कोरोना वायरस का कहर अभी भी जारी है। कोरोना वायरस के दैनिक मामले भले ही लगातार कम आ रहे हों लेकिन रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा तीन हजार से कम नहीं आ रहा है। बीते दिन कोरोना वायरस के दैनिक मामले दो लाख से भी कम आए लेकिन तीन हजार के करीब लोगों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ दिया है। इधर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। डीआरडीओ ने कोरोना की दवा यानी 2डीजी की कीमत 990 रुपये प्रति पैकेट तय की है।
The price of DRDO’s 2DG anti-COVID 19 drug has been kept at Rs 990 per sachet by Dr Reddy’s lab. Govt hospitals, central and state govt would be provided the medicine at a discounted price: Govt officials pic.twitter.com/FEic70fSq5
— ANI (@ANI) May 28, 2021
डीआरडीओ की ओर से बनाई गई कोरोना की दवा 2डीजी की कीमत 990 रुपये तय की गई है। वहीं सरकारी सूत्रों ने जानकारी दी कि यह दवा को सरकारी अस्पताल, केंद्र और राज्य सरकारों को छूट के साथ दी जाएगी। इस दवा को कोरोना में काफी कारगर माना जा रहा है। इसकी सप्लाई राज्यों को की जा रही है। कुछ दिनों पहले ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस दवा को लाॅन्च किया था। कहा जा रहा है कि यह दावा कोरोना वायरस को बढ़ने से रोक देती है। खास बात यह है कि इसको प्रयोग से आॅक्सीजन पर निर्भरता कम हो जाती है। जिससे मरीजों को काफी राहत मिलती है।