नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ‘NEET’ परीक्षा का रिजल्ट आज जारी करेग. नीट का रिजल्ट NTA की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ntaneet.nic.in पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट के साथ एनटीए फाइनल आंसर की भी जारी करेगी. रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन की जरूरत पड़ेगी. रिजल्ट 13 सितंबर और 14 अक्टूबर को आयोजित हुई दोनों चरण की परीक्षाओं का जारी किया जाएगा.
उन उम्मीदवारओं के लिए, जो कोरोना संक्रमण के चलते या कंटेनमेंट ज़ोन में रहने के कारण 13 सितंबर को नीट की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे, उनके लिए 14 अक्टूबर को दुबारा परीक्षा आयोजित की गयी थी. 14 अक्टूबर को बचे हुए उम्मीदवारों के लिए नीट की परीक्षा दोबारा आयोजित की गई. नीट 2020 का परिणाम तीन साल की अवधि के लिए मान्य होगा और परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.ac.in पर तीन महीने तक उपलब्ध रहेगा. उम्मीदवार अपना रिजल्ट वेबसाइट से 14 जनवरी 2021 तक डाउनलोड कर सकेंगे.