highlightNainital

बड़ी खबर : खड़े ट्रक से टकराई कार, पीछे से डंपर ने भी मार दी टक्कर

Breaking uttarakhand news

 

रामनगर: रामनगर के बसई गांव के पास एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीतम नहीं कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे काशीपुर की ओर से आ रही एक कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई।

इससे पहले की कार सवार लोग खुद को संभाल पाते पीछे से आ रहे एक अज्ञात डम्पर ने भी कार को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक फरार हो गया। हादसे के कारण कार बुुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और कार चालक के पिता गम्भीर घायल हो गये। घायलों को 108 की मदद से संयुक्त चिकित्सालय रामनगर पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि कार में तीन लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि यह ठाकुरद्वारा से आ रहे थे, जिन्हें हल्द्वानी जाना था।

Back to top button