Big News : बड़ी खबर : मंडप से फरार हो गई दुल्हन, हकीकत जानकर उड़ गए सबके होश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : मंडप से फरार हो गई दुल्हन, हकीकत जानकर उड़ गए सबके होश

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsरुद्रपुर : गांधी पार्क में शादी के मंडप से एक लुटेरी दुल्हन 60 हजार रुपये लेकर फरार हो गई। दुल्हन के बाइक में बैठकर रफूचक्कर होते ही बिचैलिया महिला भी बहाना कर भागने लगी। उसे दूल्हा पक्ष के लोगों ने दबोच लिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला काशीपुर के बासखेड़ा का है।

बसखेड़ा निवासी मनोज ने पुलिस को बताया कि चार माह पहले उसकी मुलाकात ठाकुरद्वारा निवासी एक युवक से हुई थी। उसने युवक से शादी के लिए लड़की देखने की बात कही तो उसने एक महिला बिचैलिया से संपर्क करा दिया। बिचैलिया बनी महिला ने लॉकडाउन से पहले रुद्रपुर पहुंचकर एक लड़की से मुलाकात कराई। मनोज का कहना है कि पहली बार लड़की देखने के दौरान वधू पक्ष की ओर से 70 हजार रुपये की मांग खरीदारी के लिए की गई थी। लॉकडाउन के दौरान शादी नहीं हो पाई।

सोमवार को वधू पक्ष की ओर से बिचैलिया बनी महिला ने रुद्रपुर में शादी करने की बात कही। इस पर दूल्हा मनोज अपनी दीदी अनीता, बड़े भाई विजेंद्र पाल और अन्य रिश्तेदारों के साथ वहां पहुंच गया। गांधी पार्क में दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई। बिचैलिया महिला ने उसके परिजनों से 60 हजार रुपये दुल्हन के लिए कपड़े खरीदने की बात कहकर ले लिए। कपड़े खरीदने को जाने की बात कहकर दुल्हन युवक और एक अन्य महिला के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गई।

दुल्हन के फरार होते ही वर पक्ष के लोग बिचैलिया महिला को पकड़कर डीडी चैक स्थित ट्रैफिक बूथ पर पहुंचे और पुलिस कर्मियों को सूचना दी। मौके पर सीपीयू, पुलिस व ट्रैफिक तीनों के जवान होने के बाद भी किसी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। पीड़ित पक्ष ने भी कोतवाली में सूचना दी तो वहां से भी पुलिस कर्मी समय पर नहीं पहुंचे। घटना के सवा घंटा बाद बिचैलिया महिला को लेने के लिए डायल 112 के ड्राइवर को भेज दिया गया। लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

Share This Article