
किच्छा : किच्छा के सुनहरा फार्म में कांग्रेस नेता के फार्म आउस पर काम करने वाले युवक की लाश बोरे में बंद मिली है। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव की शिनाख्त करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची। सबसे पहले युवक का शव बंद बोरे से बाहर निकाला। इस तरह हत्या के बाद शव को बोरे में बंद कर फंेकने का क्षेत्र में पहला मामला है। इससे लोग काफी डरे हुए भी हैं। ग्रामीणों व परिजनों ने मृतक की पहचान 33 साल के विपुल के रूप में की है।
मृतक विपुल सुनहरा फार्म में कांग्रेस नेता गुरचरण सिंह बब्बू के फार्म हाउस पर नौकरी करता था और अपनी नानी सुशीला देवी के साथ रहता था। नानी सुशीला ने पुलिस को बताया कि विपुल शनिवार की सुबह शौच करने के लिए घर से निकला था। लेकिन, उसके बाद लौटकर नहीं आया।