जम्मू-कश्मीर में बुधवार को सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने बारामूला जिले के सोपोर के ह्यगाम इलाके में पेट्रोलिंग पार्टी को निशाना बनाया। इस हमले में एक जवान के घायल होने की खबर है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आतंकियों की इस कायराना हरकत पर सेना ने जवाबी कार्रवाई की लेकिन आतंकी हमला करके भागने में सफल रहे। सुरक्षा बलों ने इस पूरे इलाके की घेरबंदी कर दी है और आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया हुआ है।