Big NewsNational

बड़ी खबर : गहरी खाई में गिरी टैक्सी, दर्दनाक हादसे में 16 लोगों की मौत

breaking uttrakhand newsजम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक टैक्सी गहरी खाई में गिर गयी, खाई में गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में 16 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कई लोग घायल बताये जा रहे हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डोडा जिले के खिलैनी में मंगलवार को पहाड़ियों से एक टैक्सी करीब दो हजार फीट गहरी खाई में जा गिरी। इससे 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायलों की संख्या की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि चार से पांच लोग घायल हुए हैं। जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

Back to top button