Big NewsTehri Garhwal

बड़ी खबर: पर्ची में आया सुषमा का नाम और बन गई गांव की प्रधान

breaking uttrakhand newsटिहरी: घनसाली ग्राम प्रधान मेढ़ में उर्मिला देवी और सुषमा देवी को बराबर 179-179 मत मिलने पर टाई हो गया। जिसके बाद आरओ पीएच चैहान ने पर्ची डाल कर सुषमा देवी को विजयी घोषित किया। पंचायत चुनाव के दौन कई दिलचस्प वाकये सामने आ रहे हैं। कहीं, एक तो कहीं दो वोटों से जीत का अंतर रहा। लेकिन, सबसे चैंकाने वाला और रोचक मुकाबला टिहरी जिले के भिलंगना ब्लाक में देखने का मिला। यहां ग्राम प्रधान के लिए मेड गांव के प्रधान पद पर दोनों प्रत्याशियों को बराबर मत मिले।

बराबर वोट मिलने के बाद दोनों प्रत्याशियों ने रिकाउंटिंग कराई। एक बार नहीं, बल्कि दो-दो बार रिकाउंटिंग की गई। उसमें भी मुकाबला टाई रहा। दोनों ही प्रत्याशियों को 179-179 वोट मिले। उर्मिला देवी और सुषमा जीत का फैसला अब आरओ नये नियमों के तहत पर्ची से करेंगे। पर्ची डालने के बाद सुषमा देवी का प्रधान विजेता घोषित किया गया।

Back to top button