देहरादून: विधायक के बाद अब उत्तराखंड पुलिस के सीनियर सब इंस्पेक्र पर रेप का आरोप लगा है। आरोपी एसएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार एसएसआई पर किशोरी के परिजनों ने रेप का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, किशोरी से दुष्कर्म के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने कंट्रोल रूम 112 में तैनात एएसआई को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सचिवालय के पास ही एक कॉलोनी में एसएसआई परिवार समेत रहता है।
मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि रविवार की दोपहर ड्यूटी करने के बाद जब वो घर पहुंचा था। करीब तीन बजे बाथरूम में किशोरी और एसएसआई ही मौजूद थे। परिजनों के शोर मचाने के बाद हंगामा खड़ा हो गया। मामले की शिकायत के बाद सीनियर सब इंसपेक्टर संजीव को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, एक अन्य पुलिसकर्मी पर भी रेप के आरोप लगे हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।