NainitalUdham Singh Nagar

बड़ी खबर : छुट्टी पर घर आए 25 साल के जवान की डैम में डूबने से मौत

army jwan gulrbhoj

 

गूलरभोज: ऊधमसिंह नगर जिले में गूलरभोज हरिपुरा डेम में बड़ा हादसा हो गया। डैम में देर रात सेना के जवान का पैर फिसल गया, जिससे वो पानी डूब गए और मौके पर ही मौत हो गई। देर रात हुई घटना के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुल्हा निवासी 25 जवान पुष्पेंद्र सिंह नयाल 2015 में कुमाऊं एस्कॉर्ट में भर्ती हुए थे। इन दिनों वो 13 राष्ट्रीय राइफल जम्मू कश्मीर के मानस बल में तैनात थे। हाल ही में छुट्टी पर आए थे।

रविवार देर रात खाना खाने के बाद गांव के पास ही हरिपुरा डेम के पास घूमने के लिए गए थे। इस दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में गिर गया। जिससे उनकी मौत हो गई। दिनेशपुर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुष्पेंद्र का अंतिम संस्कार रानीबाग चित्रशिला घाट पर किया गया।

Back to top button