highlightNational

बड़ी खबर : कोरोना के नये स्ट्रेन के इतने और मामले, अब इस राज्य में पसारे पैर

aiims rishikesh

 

गुजरात: कोरोना का नया रूप भारत में तेजी से पैर पसार रहा है। देश कई मामले सामने आ चुके हैं। जबकि कुछ मामलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। ताजा मामला गुजरात का है, जहां ब्रिटेन से आए 4 लोगों में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है। चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार ब्रिटेन से अहमदाबाद लौटे 15 लोगों के नमूनें पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) में जांच के लिए भेजे गए हैं।

राज्य की मुख्य स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि ब्रिटेन से अहमदाबाद पहुंचने वाले सभी यात्रियों की जांच की गई और जिन लोगों ने कोरोनो वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था, उनके नमूने एनआईवी को भेजे गए थे। अभी तक चार मामलों में ब्रिटेन के नए स्ट्रेन का पता चला है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ब्रिटेन से आए संक्रमितों का भारत सरकार ने संज्ञान लिया और नए स्ट्रेन का पता लगाने एवं उसे रोकने के लिए एक सक्रिय रणनीति बनाई।

Back to top button