देहरादून : निकाय चुनाव के तारीख की घोषणा के बाद कांग्रेसी औऱ भाजपा नेताओं का दल बदलने का दौर जारी है. एक ओर जहां टिकट बंटवारे को लेकर नाराज कई भाजपा नेता कांग्रेस में शामिल हुए तो कुछ ने निर्दलीय मैदान में उतरने की ठानी. वहीं कई कांग्रेसियों ने भाजपा का हाथ थामा जो की अभी तक जारी है. जी हां कांग्रेस के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नत्थीलाल शाह ने भी भाजपा ज्वॉइन की.
वहीं आज उत्तरकाशी के कई कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हुए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने प्रदेश कार्यालय में सभी को सदस्यता दिलाई. साथ ही कई कांग्रेसियों समेत कई और लोगों ने आज भाजपा का दामन थामा. जिसे निकाय चुनाव को देखते हुए अहम माना जा सकता है.