जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में अक्सर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होती रहती है। दक्षिण कश्मीर के शोपियां के मेलहुरा इलाके में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। मुठभेड़ अभी जारी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अब तक मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है।
हालांकि मारे गए आतंकवादी की अभी पहचान नहीं हुई है। इससे पहले जानकारी मिली थी कि पुलिस और सेना की 55 आरआर की एक संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर इलाके को खाली करा कर तलाशी अभियान शुरू किया है। आपको बता दें कि घाटी में इस साल अब तक कुल 184 आतंकवादी मारे जा चुके हैं। सेना का अभियान लगातार जारी है।