highlightNational

बड़ी खबर : 23 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, यहां जारी नहीं हुआ आदेश

cm pushkar singh dhami

देशभर में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के हर दिन रिकॉर्ड मामले आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाखा 77 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जिसके चलते फिर से हालात बिगड़ रहे हैं। पाबंदियां बढ़ाई जा रही हैं।

यूपी में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेज 23 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। शासन ने कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए छह से 15 जनवरी तक 12वीं तक के स्कूलों को बंद कर पढ़ाई ऑनलाइन शुरू करने के आदेश दिए थे। इस दौरान केवल वैक्सीनेशन के लिए छात्रों को बुलाने का आदेश था।

इधर, उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 16 जनवरी यानी आज तक स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई थी, लेकिन अब तक स्कूलों की छुट्टी बढ़ाने का आदेश जारी नहीं किया गया है। फिलहाल, एक बात साफ है कि बच्चों को कल से फिर स्कूल जाना होगा।

Back to top button