Chamolihighlight

बड़ी खबर : बद्रीनाथ हाईवे पर सड़क हादसा, एक की मौत, एक गंभीर घायल

Breaking uttarakhand newsचमोली : बदरीनाथ हाईवे पर गुरुवार देर रात को गोविंघाट के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया। घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। गोविंदघाट थाना प्रभारी बृजमोहन राणा ने बताया कि देर रात पुलिस को सूचना मिली कि गोविंदघाट से तीन किमी जोशीमठ की ओर एक बाइक गहरी खाई में गिर गई है। बाइक पर दो युवक सवार थे।

मौके पर पहुंची पुलिस ने रात को ही सर्च ऑपरेशन चलाया। सड़क से करीब 100 मीटर नीचे बाइक पड़ी मिली। दोनों युवक अचेत घायल पड़े थे। रेस्क्यू कर दोनों को सड़क तक लाया गया। जिसमें, अनिल किशोर निवासी नंदप्रयाग की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि, बाइक सवार दूसरा युवक तोषित किमोठीनिवासी पोखरी गंभीर घायल हो गया था। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ लाया गया। स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डा. कैलाश चंद्र का कहना है कि घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

Back to top button