ऑल वेदर रोड निर्माण के तहत ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कौड़ियाला से देवप्रयाग के बीच तोताघाटी में पहाड़ कटिंग को देखते हुए आगामी 22 से 31 मार्च तक पहला शटडाउन रहेगा। इस दौरान कौडियाला से देवप्रयाग के बीच पहाड़ कटान कार्यो के चलते हल्के वाहन देवप्रयाग से खाडी और भारी वाहन मलेथा-भद्रकाली से होकर गुजरेंगे। रुट डायवर्जन वाले स्थानों पर पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाएंगे।
टिहरी डीएम डॉ. वी. षणमुगम ने ऑल वेदर प्रोजेक्ट के अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने कहा कि ऑल वेदर निर्माण कार्यों के तहत एनएच-58 पर वाहनों की आवाजाही को लेकर रुट डायवर्ट किया जाएगा। जिसके तहत हल्के वाहनों को देवप्रयाग-खाडी व भारी वाहनों को मलेथा मोटरमार्ग से होकर भेजा जाएगा।