Big NewsDehradun

उत्तराखंड मौसम से जुड़ी बड़ी खबर : भारी बारिश का अलर्ट, इस दिन तक जारी रहेगा बारिश का दौर

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : मौसम विभाग ने फि र से अलर्ट किया है। पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के ज्यादातर स्थानों पर सन्डे तक बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर भारी और कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के  अनुसार शुक्रवार को बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञानं केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। टिहरी, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा और चंपावत जनपदों में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कई जगह बिजली गिरने की संभावना भी है।

मौसम विभाग ने रविवार तक इसी तरह का मौसम रहने की संभावना व्यक्त की है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार और रविवार को भी प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। विशेषकर नैनीताल, चंपावत और ऊधम सिंह नगर जिलों में भारी बहुत भारी बारिश का अलर्ट है।

Back to top button