देहरादून: उत्तराखंड पुलिस में इंस्पेक्टरों के प्रमोशन कर दिए गए हैं। लोक सेवा आयोग से डीपीसी के बाद प्रमोशन की लिस्ट जारी की गई है। इंस्पेक्टरों का प्रमोशन पुलिस उपाधीक्षक पद पर किया गया है। इससे लम्बे समय से इंस्पेक्टर बनने की राह देख रहे सब इंस्पेक्टरों के प्रमोशन की उम्मीद जग गयी है.
1-पंकज कुमार उप्रेती
2-होशियार चन्द
3-बलजीत सिंह भाकुनी
4-अनिल कुमार शर्मा
5-श्यामदत्त नैटियाल
6-प्रकाश चन्द मठपाल
7-अजय कुमार त्यागी
8-वीरेन्द्र दत्त उनियाल
9-विनोद कुमार थापा
10-सुनीता वर्मा
11-विमल प्रसाद
12-दिनेश चन्द बडोला
13-भूपेन्द्र सिंह भण्डारी
14-कमलेश पंत
15-उमेश पाल सिंह रावत
16-अनराम आर्य
17-तिलक राम वर्मा
18-ओम प्रकाश (बन्द लिफाफा)
19-चन्द सिंह बिष्ट
20-प्रकाश कम्बोज
21-अनिल मनराल
22-सुरेन्द्र सिंह सामन्त
23-रमा देवी
24-दिवान सिंह (रिक्ति के सापेक्ष)