Big NewsDehradun

शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी खबर, कल तय होगी 10वीं, 12वीं बोर्ड की बची परीक्षाओं की तारीख!

arvinid pandeyदेहरादून: कोरोना के कारण उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की परीक्षाएं बीच में ही रोक दी गई थी। एक दिन बाद यानी 23 मई को विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड और शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों की बैठक आयोजित होगी। इस बैठक के बाद सरकार 10वीं और 12वीं बची परीक्षाओं की तारीखों को एलान कर सकती है।

परीक्षाओं की तिथियों का ऐलान भी हो सकता है जी हां कल विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड की बैठक में शिक्षा सचिव भी शामिल होंगे। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम का कहना है कि शनिवार को होने वाली बैठक में परीक्षा की तिथियों को लेकर मंथन किया जाएगा। इससे तय माना जा रहा है कि कल बार्ड की बची परीक्षाओं को एलान कर दिया जाएगा।

Back to top button