कोरोना ने पूरी दुनिया को अपने कब्जे में ले रखा है। दुनियाभर में लाखों लोगों संक्रमित हैं। कई लोगों की मौत हो चुकी है। लाखों लोग अब भी संक्रमित हैं। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कई बड़ी हस्तियां भी इसकी चपेट में आ चुकी हैं। एक और बड़ी खबर ये आ रही है कि अब ब्रिटेन के प्रधान मंत्री भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं।
इससे पहले प्रिंस चाल्र्स के कोरोना टेस्ट के पाॅजिटिव पाए जाने की खबरें भी सामने आ चुकी हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के कोरोना पाॅजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद ब्रिटेन में हड़कंप मच गया है। पीएम बोरिस जाॅनसन ने खुद को होम कोरेंटीन कर दिया है।