शामली : उत्तर प्रदेश के शामली में क्वारंटीन वार्ड में भर्ती कोरोना संदिग्ध युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक दो दिन पहले ही अपने गांव पहुंचा था। उसे सांस लेने में दिक्कत होने के बाद क्वारंटीन वार्ड में भर्ती कराया गया था। युवक के आत्महत्या करने की सूचना पर डीएम, एसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
शामली के निर्माणाधीन अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती युवक के आत्महत्या करने के सूचना पर अस्पताल में हड़कंप मच गया। बताया गया कि युवक दिल्ली में कुछ कारोबार करता है। दो दिन पहले वह अपने गांव लौट आया था, जिसके बाद उसे सांस लेने में दिक्कत आई थी।