Big NewsDehradun

हवाई सेवा से जुड़ी बड़ी खबर, 54 ने कराई थी बुकिंग, 52 ने की कैंसिल

Breaking uttarakhand newsदेहरादून: एक दिन पहले शुरू हुई हवाई सेवा को लेकर एक चैंकाने वाली बात आई है। लोग हवाई सेवा से आने को या तो तैयार नहीं हैं या फिर उनको पेड क्वारंटीन सेंटर पसंद नहीं आ रहे हैं। पहले दिन देहरादून से दिल्ली आई फ्लाइट में केवल तीन लोग आए थे। ताजा खबर ये है कि अब लोग बुकिंग कैंसिल कर रहे हैं।

दिल्ली-देहरादून-पंतनगर के बीच पूर्व संचालित एयर इंडिया की फ्लाइट सोमवार से शुरू हुई थी। इसमें दिल्ली से मात्र तीन यात्रियों ने ही सफर किया और पंतनगर से आठ यात्रियों ने देहरादून के लिए उड़ान भरी थी। मंगलवार को दिल्ली से देहरादून और पंतनगर के लिए 54 टिकट बुक हुए थे, जिनमें 52 यात्रियों ने बुकिंग कैंसिल करवा दी, जबकि पंतनगर से देहरादून और दिल्ली के लिए 39 टिकट बुक हुईं। इनमें से 33 बुकिंग कैंसिल करवा दी गईं। इसके चलते एयर इंडिया को इस हवाई मार्ग पर फ्लाइट निरस्त करनी पड़ी।

Back to top button