Dehradunhighlight

देवभूमि से बड़ी खबर : उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक कोरोना पॉजिटिव

Breaking uttarakhand newsउत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। हर दो दिन में कोरोना का आंकड़ा हजार के पार पहुंच रहा है जिससे अब आंकड़ा 16 हजार के पार हो गया है। कोरोना अब हर खास और आम तक अपनी पहुंच बनाने लगा है। हालात ये हैं कि सतर्क रहने वाले लोगों में भी कोरोना संक्रमण मिलने लगा है। फिलहाल खबर उत्तराखंड के फेमस लोकगायक साहब सिंह रमोला के बारे में है। साहब सिंह रमोला कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

 

साहब सिंह रमोला ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से अपने प्रशंसकों को दी जिससे बाद उनके प्रशंसक उदास हैँ। रमोला ने जानकारी दी कि शुरूआती लक्षण आने पर उन्होंने कोविड 19 का परीक्षण करवाया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके फैंस जल्द गायक के स्वास्थ्य होने की दुआ कर रहे हैं। बता दें कि इसी के साथ साहब सिंह रमोला के संपर्क में आए सभी व्यक्तियों को भी अपना टेस्ट कराने की अपील की है।

 

उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। खास तौर पर चार मैदानी जिलों देहरादून, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहें हैं। मुख्यमंत्री खुद ही शुक्रवार तक के लिए क्वारनंटीन हैं। ऐसे में जरूरी है कि हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए।

Back to top button