
पंतनगर: लॉकडाउन के चलते देशभर में सभी घरेलू उड़ानें बंद की गई है। एयरपोर्ट बाद 25 मार्च से विमानों की आवाजाही के लिए बंद होने से ठप पड़ा पंतनगर एयरपोर्ट जिला प्रशासन से आपातकालीन सूचना मिलने के केवल चार घंटे में एक्टिवेट हो गया।
अमर उजाला डाॅट काॅम की रिपोर्ट के अनुसार एयरपोर्ट प्रबंधन ने आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली से एयर एंबुलेंस बुलाकर नीदरलैंड के कैंसर पीड़ित पर्यटक को दिल्ली रवाना किया। नीदरलैंड से गोन्सन एंटोनियस कुछ दिन पूर्व टूरिस्ट वीजा पर नैनीताल के हैड़ाखान आश्रम पहुंचे थे।
गोन्सन की तबियत बिगड़ने पर उन्हें आश्रम के वीएस राना ने 20 अप्रैल को हल्द्वानी के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। रिपोर्ट में गोन्सन के कैंसर पीड़ित होने की पुष्टि पर जिला प्रशासन ने डच दूतावास सहित गृह मंत्रालय को सूचना दी, जिसके बाद मरीज को एयर एंबुलेंस से दिल्ली लेजाया गया।