देहरादून: पंचायत चुनावों की तैयारियों जुटी सरकार ने अधिसूचना संबंधी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं। चुनाव आयोग को फाइल सौंपी जा चुकी है। माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव का एलान जल्द हो सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि पंचायत चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम 15 सितंबर को जारी किया जा सकता है। हरिद्वार को छोड़ बाकी 12 जिलों में पंचायत चुनाव 20 सितंबर से 20 अक्टूबर के बीच तीन चरणों में होंगे।
ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के कुल 66446 पदों के लिए चुनाव होने हैं। इन पदों के लिए 31 अगस्त को आरक्षण का निर्धारण करने के बाद पंचायतीराज निदेशालय ने इसकी सूचना राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी थी। त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण पहले ही हो चुका है।