highlightNational

बड़ी खबर : पाकिस्तान ने फिर की नापाक हरकत, गोलीबारी में दो जवान शहीद

across the border from Pakistan

जम्मू-कश्मीर: सीमापार से पाकिस्तान अपनी  से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान लगातार गोलीबारी कर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। शुक्रवार को राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाक सेना ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

इस गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गए हैं। गोलीबारी में बुरी तरह घायल नायक प्रेम बहादुर खत्री और राइफल मैन सुखबीर सिंह को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पाकिस्तान की गोलीबारी का सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

सीमा पर तैनात सेना ने दुश्मनों के हमले का तुरंत जवाब देना शुरू कर दिया है। प्रेम बहादुर खत्री और सुखबीर सिंह, दोनों की देश के वीर बेटे और एक सजग व साहसी सैनिक थे। देश की रक्षा करते हुए उन्होंने जो बलिदान दिया है, उसके लिए देशवासी हमेशा उनके आभारी रहेंगे।

Back to top button