भारत में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। जी हां भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 62,939 पहुंच गया है. इनमें 41472 एक्टिव केस हैं. 2109 लोगों की मौत हुई है जबकि 19357 मरीज ठीक हो गए हैं. वहीं एक राज्य से दूसरे राज्य प्रवासी लोगों को भेजने का सिलसिला जारी है जिसके बाद भी कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है। जो की एक खतरे की ओर इशारा कर रहा है।
24 घंटे में 49 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
वहीं बड़ी खबर बिहार से हैं। बिहार में पिछले 24 घंटे में 49 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. उनमें से 44 प्रवासी मजदूर हैं. ये बेहद डराने वाली खबर है क्योंकि देशभर से प्रवासी मजदूरों को उनके राज्यों में भेजा जा रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा हालत खराब है। महाराष्ट्र में 779 लोगों की मौत हो चुकी है जबति गुजरात में 472, मध्य प्रदेश में 215, पश्चिम बंगाल में 171, राजस्थान में 106, दिल्ली में 73, उत्तर प्रदेश में 74, आंध्र प्रदेश में 44, तमिलनाडु में 44, तेलंगाना में 30, कर्नाटक में 30, पंजाब में 31, जम्मू-कश्मीर में 9, हरियाणा में 9, केरल में 4, झारखंड में 3, बिहार में 5, उत्तराखंड 1, असम में 2, हिमाचल प्रदेश में दो, ओडिशा में दो, चंडीगढ़ और मेघालय में एक मौत हुई है।