Big NewsDehradun

बड़ी खबर : ऋषिकेश एम्स में एक और कोरोना संक्रमित की मौत

Badrinath
FILE PHOTO

ऋषिकेश : उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। बीते दिन मंगलवार को कोरोना के 259 मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6587 हो गया है। वहीं कोरोना से मृतकों का आंकड़ा 70 पहुंच गया है। वहीं देर रात ऋषिकेश में एक और कोरोना संक्रमिक की मौत की खबर है।

मिली जानकारी के अनुसार देर रात एम्स ऋषिकेश में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। एम्स प्रशासन के अनुसार मृतक भोगपुर रानीपोखरी देहरादून निवासी था जिसकी उम्र 50 थी जो कि 21 जुलाई के दिन एम्स में भर्ती कराया गया था। मृतक किडनी और हाइपरटेंशन समेत अन्य बीमारियों से ग्रसित था। इससे पहले 15 जुलाई को बुखार और अन्य तकलीफ के कारण उसे हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती किया गया था, जहां उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालत ज्यादा बिगड़ने पर मरीज को 21 जुलाई को एम्स में भर्ती कराया गया था जहां मंगलवार देर रात उसकी मौत हो गई।

Back to top button