देहरादून: ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर दिनदहाड़े फायरिंग से हड़कंप मच गया। मामला सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस ने फायरिंग की सूचना के बाद जांच की और दो शराब ठेकदारों को गिरफ्तार किया है। घटना पटेलनगर थाना के ट्रांसपोर्ट नगर में एक शराब के ठेके के बाहर की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो लोग शराब ठेके पर आए थे।
इस दौरान उनकी शराब ठेकेदार के साथ ओवर रेटिंग को लेकर बहस हो गई। मामूली बात पर शराब ठेकेदारों ने बाइक सवार युवकों पर फायर कर दिया। बाइक सवार किसी तरह जान बचाकर भागे। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। मामले में पुलिस ने दो शराब ठेकेदारों को फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया गया कि घटना गुरुवार शाम करीब चार बजे की है।