
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति को देखते हुए JEE (मेन) की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. यह परीक्षा 27, 28 और 30 अप्रैल को होनी थी, लेकिन अब इन तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा है कि नई तारीख की घोषणा परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले की जाएगी.
अप्रैल में होने वाली परीक्षा JEE Main’s का तीसरा अटैम्पट था लेकिन महामारी की वजह से अब ये परीक्षा प्रभावित हो गई है. बता दें कि लगभग छह लाख छात्र इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले हैं. मार्च के अटैम्पट में परीक्षा में 6,19,638 छात्र शामिल हुए थे, जबकि फरवरी के अटैम्पट में 6.52 लाख उम्मीदवारों ने उपस्थित होने के लिए पंजीकरण कराया था.
