Big NewsNainital

बड़ी खबर: अब कोरोना के कारण उत्तराखंड के इस मेडिकल काॅलेज में भी छुट्टी

breaking uttrakhand newsहल्द्वानी: कोरोना का पहला केस सामने आने के बाद हल्द्वानी मेडीकल काॅलेज में एमबीबीएस के पहले से चैथे साल तक के छात्र-छात्राओं का अवकाश घोषित कर दिया गया है। लगातार सामने आ रहे संदीग्ध मरीजों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग विदेश से लौटे 12 लोगों पर नजर बनाए हुए है। विदेश से लौटे 143 लोगों की लिस्ट मिल चुकी है।

प्रदेश में पहले ही डिग्री काॅलेज, कोचिंग सेंटर से लेकर स्कूल तक पूरी तरह 31 मार्च तक बंद किये जा चुके हैं। अब हल्द्वानी मेडिकल काॅलेज में भी छुट्टी घोषित कर दी गई है। जबकि एमबीबीएस फाइनल ईयर और पीजी के छात्र-छात्राओं की कक्षाएं चलती रहेंगी। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के वायरोलाजी लैब में 16 मरीजों के सैंपल जांच के लिए आ चुके हैं। आज शाम तक छह सैंपल की जांच के बाद रिपोर्ट आएगी।

Back to top button