Big NewsNational

बड़ी खबर : यहां से आई राहत की खबर, सुधरेगा आपकी रसोई का बजट

Breaking uttarakhand newsनई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच परेशान लोगों के लिए एक राहत की खबर आई है। 19 किलो और 14.2 किलो वाले गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर के दाम काफी कम हो गए हैं। तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलिंडर के दामों की समीक्षा करती हंै। हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होता है और इसके हिसाब से एलपीजी के दामों में अंतर होता है।

गैर-सब्सिडी वाला सिलिंडर 14.2 किलो वाला सिलेंडर 162.50 रुपये सस्ता हो गया है। लगभग इतनी ही कीमत उत्तराखंड में कम हुई है। कटौती के बाद इसकी कीमत 581.50 रुपये हो गई है, जो पहले 744 रुपये थी। कोलकाता में इसका दाम 774.50 रुपये से घटकर 584.50 रुपये हो गया है, मुंबई में 714.50 रुपये से कम होकर 579 रुपये हो गया है। जबकि चेन्नई में पहले 761.50 रुपये का था। अब 569.50 रुपये का हो गया है।

दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला सिलिंडर 256 रुपये सस्ता हो गया है। इसकी कीमत अब 1029.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1285.50 रुपये थी। कोलकाता में इसका दाम 1348.50 रुपये से घटकर 1086 रुपये हो गया है। मुंबई में 1234.50 रुपये से कम होकर 978 रुपये हो गया है। चेन्नई में यह पहले 1402 रुपये का था, जो आज से 1144.50 रुपये का हो गया है।

Back to top button