Champawathighlight

बड़ी खबर : गुलदार की खाल के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार, मिली इतनी खालें

arrested with Guldar skin

 

टनकपुर : चम्पावत जिले के टनकपुर से लगभग नौ किलोमीटर दूर बाटनागढ़ में वन विभाग की शारदा रेंज ने गुलदार की खाल के साथ एक नेपाली मूल के तस्कर को दबोचने में सफलता हासिल की हैl वन विभाग के अधिकारियों को पूर्णागिरि मार्ग के बाटनागढ़ में नेपाली तस्कर के तेंदुए की खाल के साथ नेपाल जानें की सूचना मिली थो, जिसके बाद एक टीम बनायी गई l टीम को तस्कर को दबोचने में कामयाबी मिली l

एसडीओ राम कृष्ण मौर्य ने बताया कि हमारी बीट को मिली सूचना के आधार पर बाटनागढ़ में हमारी टीम घात लगाकर बैठी l काफी देर के बाद एक व्यक्ति वहाँ से जाता हुआ दिखाई दिया, रोकने पर वह भागने लगा l जिसे घात लगाए बैठे टीम ने दबोच लिया l इसकी तलाशी लेने पर इसके पास प्लास्टिक के थैले में तेंदुए की एक खाल बरामद हुई l

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नेपाल के ब्रहमदेव का निवासी है और वही से खाल लेने के लिए भेजा गया है l जिसे टनकपुर में किसी के सुपुर्द किया जाना था l एसडीओ के अनुसार तेंदुए की खाल का निरीक्षण करने पर पाया गया कि उसकी उम्र ढाई तीन वर्ष से अधिक नही होगी l आरोपी को वन अधिनियम के तहत जेल भेजा जा रहा है l

Back to top button