देहरादून: कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आम से लेकर खास तक सभी इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। अब नैनीताल सांसद व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया। भट्ट तीन दिन से अपने दिल्ली स्थित आवास में ही आइसोलेट थे।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को कमजोरी महसूस होने पर चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें दोपहर एम्स में भर्ती कराया गया। बताया गया कि सांसद भट्ट पूरी तरह स्वस्थ हैं, वह सिर्फ कमजोरी महसूस कर रहे हैं।